देखो सुनो समझो फिर बोलो

Monday, 15 June 2015

शिक्षा और उसकी नीतियों के सम्बंध में दिल की बात

   

एक शिक्षक के लिए दो बड़े ही महत्वपूर्ण शब्द हैं I
  1 .   अधिकार
  2.   कर्तव्य
पर एक शिक्षक के लिए कर्तव्य , हमेशा अधिकारों से बढ़कर रहें हैं , थे , और रहेंगे I
असल में , ये दोनों शब्द एक ही सिक्के के दो पहलु हैं I एक शिक्षक अपने कर्तव्यों का उचित निर्वहन तभी कर सकेगा जब उसे अपने अधिकारों का समुचित ज्ञान हो I
      ज्ञान हो , शिक्षा की नयी एवं पुरानी नीतियों का , जिससे वह वर्तमान के लिए बेहतर नीतियों का अनुसरण सके I
      वो कहते हैं न , जानकारी , आधी जंग जिता देती है I देश की शिक्षा , हमारे लिए किसी जंग  से कम नहीं हैं और खासकर के प्रारंभिक शिक्षा I और हम शिक्षक , इस जंग के सिपाही हैं I और अब ये जंग हम पर निर्भर हैं .....
         अधिकारों , नियमो , कानूनों , एवं शिक्षा के लिए आवश्यक नीतिगत ढांचों को समझना , एक शिक्षक के लिए उतना ही आवश्यक है , जितना कि एक कानूनविद के लिए संविधान का ज्ञान I
     एक शिक्षक को पता होना चाहिए , कि लार्ड मैकाले की शिक्षा नीतियां क्या थी ? , वुड के घोषणा-पत्र से देश की शिक्षा-पद्धति को क्या नए आयाम मिले ? हंटर कमीशन की क्या भूमिका रही ? क्या वाकई कोठारी आयोग , यशपाल समिति आदि ने देश में एक बेहतर शिक्षा-पद्धति की नींव डाली ? या इससे कहीं बेहतर किया जा सकता था ?
    ज्ञान आवश्यक है , ताकि इतिहास की गलतियों को दोहराया न जा सके I
     वर्तमान परिदृश्य में क्या बेहतर रहेगा ? कहीं पाश्चात्य शिक्षा-पद्धति , भारतीय पारंपरिक शिक्षा-पद्धति पर हावी तो नहीं हो गयी ? या फिर रवीन्द्रनाथ टैगोर जी, सी मौलिकता एवं रचनात्मकता की आवश्यकता है ?
      एक शिक्षक को, समस्त शैक्षिक , सरकारी प्रयासों का ज्ञान होना भी आवश्यक है , क्यूंकि सभी प्रयासों को जमीनी-स्तर पर उसे ही अंजाम देना होता है I एक शिक्षक को पता होना चाहिए कि उसके विद्यार्थी-वर्ग के लिए क्या-क्या व्यवस्थाएं की गयी हैं ?, कहीं ऐसा तो नहीं हैं कि छात्रों को अपने
अधिकारों से वंचित रहना पड़ रहा है , और अगर ऐसा है तो क्यों है ? और इसका जिम्मेदार कौन है ?
         क्यूंकि शिक्षक जब , शिक्षा के इतिहास को जानेगा , तभी शिक्षा के भविष्य का उत्तम संरक्षक बन सकेगा I
      और रही बात , कर्तव्यों की , तो एक शिक्षक के तौर पर कर्तव्यों की कोई सीमा नहीं......आप बस देखिये कि आप क्या कर सकते हैं ?.....       

No comments:

Post a Comment